नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- बात साल 2013 की है। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी बांग्लादेश दौरे पर थे। खास बात है कि पहली बार कोई भारतीय राष्ट्रपति ढाका पहुंच रहे थे। उस दौरान वह तब विपक्ष की नेता रहीं खालिदा जिया से मुलाकात करने वाले थे, लेकिन अंतिम समय में बीएनपी चीफ की तरफ से बैठक रद्द कर दी गई। जिया ने इसकी वजह जान को खतरा बताया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की साल 2013 की रिपोर्ट के अनुसार, तब नेता प्रतिपक्ष रहीं जिया ने मुखर्जी से मुलाकात रद्द कर दी थी। इसे लेकर तब प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने जिया की काफी आलोचना भी की थी। सुरक्षा हवाले के चलते उन्होंने बैठक को रद्द कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा था, 'हमारे राष्ट्रपति से बेगम खालिदा जिया की मुलाकात के लिए समय पहले ही तय कर लिया गया था। यह काफ...