अलीगढ़, जुलाई 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरला कस्बे के सुरेश की हत्या के बाद पूरा गांव गमगीन है। ग्रामीणों का कहना है कि जब-जब महिला को युवक के साथ पकड़ा गया, उसने युवक का साथ देकर ग्रामीणों को फटकार दिया। थाने में भी उसने युवक का समर्थन किया। इसके चलते ग्रामीण भी सबकुछ जानकर भी शांत थे। गांव के चंद्रपाल ने बताया कि करीब दो साल महिला को युवक के साथ पकड़ लिया था। तब उसके सबके सामने धड़ल्ले से कहा कि मैंने युवक को बुलाया है। जब भीड़ एकत्रित हुई तो उसने माफी भी मांगी और आगे से ऐसा न करने की बात कही। लेकिन, उनके मिलने का सिलसिला रुका नहीं। इसके बाद भी वे कई बार पकड़े गए। लेकिन, महिला हर बार युवक का साथ देती थी। सुरेश को ये बात पता थी। लेकिन, उसे चिंता थी कि अगर पत्नी ही अलग हो जाएगी तो बच्चों का ख्याल कौन रखेगा। इसलिए वह भी चुप रहता था। ...