खगडि़या, जनवरी 29 -- जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब प्रमात्मा का होता अवतार जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब प्रमात्मा का होता अवतार यज्ञ में द्वादश ज्योर्तिलिंगम मंडप बना आकर्षण का केंद्र प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में चल रहा है श्रीमद भगवद् गीता प्रवचन परबत्ता, एक प्रतिनिधि जब जब धर्म की हानि होती है तब-तब परमात्मा का अवतार होता है। यह बातें प्रखंड के कुल्हड़िया गांव में आयोजित श्रीमद भागवद्गीता प्रवचन के चौथे दिन राजयोगिनी बीके कंचन दीदी ने कही। मौक़े पर उन्होंने परमात्मा अवतरण का महत्व बताते हुए कहा कि अधर्म का विनाश और सत्य धर्म की स्थापना करने वे स्वयं इस चराधाम पर आते हैं। परमात्मा अपना कार्य गुप्त रीति से करते हैं। जिसने तपस्या द्वारा अपने मन को पवित्र बनाया है वही अनुरागी ही परमात्मा के गहरे राज को समझ पाते हैं। जिस सतह पर हम खड़े ह...