नई दिल्ली, अगस्त 21 -- रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, चैंपियंस ट्रॉफी और IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन करने के बावजूद श्रेयस अय्यर टी20 एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा नहीं हैं। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा है कि इसमें न तो उनका दोष है और न ही श्रेयस अय्यर का, क्योंकि कोई स्पॉट खाली ही नहीं है। इस पर श्रेयस अय्यर के पिता संतोष अय्यर ने निराशा व्यक्त की है। पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने भी सिलेक्शन पर सवाल उठाए और कहा कि इससे लगता है कि उनको टी20 क्रिकेट के लिए कंसीडर ही नहीं किया जा रहा। संतोष अय्यर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि श्रेयस को भारतीय टी20 टीम में जगह बनाने के लिए और क्या करना होगा। वह साल दर साल आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स से लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स और पं...