नई दिल्ली, जनवरी 23 -- बीते साल मई महीने में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के सैन्य प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक भावुक किस्सा सुनाया है। जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया है कि वह उस क्षण को भूल नहीं पाते जब उन्हें पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की सूचना मिली थी। जनरल द्विवेदी ने गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उस घटना को याद करते हुए बताया कि वह सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों के एक सेमिनार को संबोधित कर रहे थे तभी बीच भाषण के बीच उन्हें पहलगाम हमले का दुखद समाचार मिला था। उन्होंने कहा कि उस घटना के बाद जब भी वह मंच पर खड़े होते हैं उन्हें उस दिन की याद आ जाती है।भावुक किस्सा सेना प्रमुख ने कहा, "22 अप्रैल को मैं सेवानिवृत...