नई दिल्ली, जनवरी 14 -- बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय अब फिल्मों में कम ही नजर आते हैं। पिछली बार वह मई 2025 में आई फिल्म 'केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ' में नजर आए थे। इस फिल्म में सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली ने भी अहम किरदार निभाए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। विवेक ओबेरॉय के करियर का ग्राफ चढ़ता उतरता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मोड़ पर जब वो भारी डिप्रेशन में थे, तब एक बॉलीवुड एक्टर ने उनकी बहुत बड़ी मदद की थी।आधे घंटे में घर आ पहुंचे थे अक्षय कुमार विवेक ओबेरॉय ने यह किस्सा खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था। विवेक ओबेरॉय ने कहा, "बैंड बजी हुई थी मेरे करियर की। और तब अक्षय कुमार, द सुपरस्टार.. उन्होंने मुझे कॉल किया एक दिन और पूछा कहां है? मैंने कहा घर पर हूं। उन्होंने पूछा- क्या कर रहा है? मैंने कहा- कुछ नहीं भा...