कटिहार, दिसम्बर 26 -- सालमारी, एक संवाददाता। बलिया बेलौन थाना में विभिन्न कांडों से दर्जनों बाइक, आटो, चार चक्का सहित अन्य वाहन वर्षों से खुले आसमान के नीचे धुप, बारिश में पड़ा रह कर जंग खा रहा है। इस में से अधिकांश वाहनों में जंग लग जाने के कारण बर्बाद हो रहा है। जब की जब्ती के समय अधिकांश वाहन अच्छे कंडिशन में था। वाहनों के रखने के लिए थाना के पास व्यवस्था नहीं होने की स्थिति में जंग खा कर बेकार हो रहा है। लोगों का कहना है की जब्त वाहनों का समय पर नीलामी प्रक्रिया शुरू करने से इच्छुक व्यक्ति नीलामी प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखाते। इस से सरकार को राजस्व का लाभ होता। ज्ञात हो की पुलिस व्यवस्था में व्यापक बदलाव हुआ है। लोगों ने जब्त वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि लोगों की मांग को वरीय अधिकार...