जबलपुर, जनवरी 8 -- इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी का कहर अभी थमा भी नहीं था कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने जबलपुर में ऐसे ही एक खतरे की ओर इशारा किया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि जबलपुर में नर्मदा नदी के ग्वारीघाट पर सीवरेज टैंक बना हुआ है जिस का गंदा पानी नर्मदा में मिलने से पीने के पानी पर खतरा मंडरा रहा है। मामले को लेकर महापौर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि आरोप पूरी तरह भ्रामक हैं और ट्वीट में इस्तेमाल की गई तस्वीर पुरानी है और मौजूदा स्थिति को नहीं दर्शाती। महापौर अन्नू ने स्पष्ट किया कि शहर के सभी नालों का पानी सीधे नर्मदा नदी में नहीं छोड़ा जाता। इसके बजाय, इसे पहले एचटीपी (होल्डिंग ट्रीटमेंट प्लांट) टैंकों में भेजा जाता है। इन टैंकों से ओवरफ्लो होने के बाद लगभग 60 प्रतिशत पानी वहीं प्राथमिक र...