नई दिल्ली, जून 25 -- वनप्लस का नया फोन 8 जुलाई को इंडियन मार्केट में लॉन्च होने वाला है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम OnePlus Nord 5 है। लॉन्च से पहले इस फोन के कैमरा के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। कंपनी अपने नए फोन यानी वनप्लस नॉर्ड 5 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें वनप्लस 13 वाले 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-700 मेन सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए भी फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा देने वाली है। फोन में ऑफर किए जाने वाले रियर और फ्रंट कैमरे 60 fps पर 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेंगे। साथ ही कंपनी फोन में LivePhoto फीचर भी देने वाली है। हालांकि, इसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी ने इस फोन के कुछ और फीचर्स को टीज किया है। ...