नई दिल्ली, अगस्त 19 -- ChatGPT यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। ओपनएआई ने इंडियन यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान- ChatGPT Go लॉन्च किया है। इस प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 399 रुपये खर्च करने होंगे। यह कंपनी के सबसे किफायती प्लान्स में से एक है। कंपनी ने इसे कम से कम कीमत में चैटजीपीटी के फीचर ऑफर करने के लिए खासतौर से डिजाइन किया है। गो प्लान में कंपनी फ्री टियर वाले सभी फीचर के साथ GPT-5 का एक्सटेंडेड ऐक्सेस दे रही है। खास बात है कि कंपनी ने अब सब्सक्रिप्शन चार्ज का पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड और यूपीआई ऑप्शन भी उपलब्ध करा दिया है। आइए जानते हैं डीटेल।हर दिन पहले से अधिक इमेज जेनरेशन्स नए प्लान में सब्सक्राइबर्स को ज्यादा मेसेज लिमिट, हर दिन पहले से अधिक इमेज जेनरेशन्स, अडिशनल फाइल अपलोड और Python जैसे अडवांस्ड डेटा ऐनालिसिस ...