नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- रियलमी 21 अक्टूबर को चीन में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज - Realme GT 8 Series को लॉन्च करने वाली है। कंपनी अब तक इस सीरीज के प्रो वेरिएंट यानी GT 8 Pro के फीचर्स को कन्फर्म कर रही थी। आज रियलमी ने इस सीरीज के बेस वेरिएंट GT 8 के डिजाइन और कलर ऑप्शन को पहली बार शोकेस किया है। रियलमी का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- नवी, वाइट और ग्रीन में आएगा। नवी एडिशन में कंपनी सिल्की और प्रीमियम टच के लिए फ्रॉस्टेड ग्लास के साथ रिफाइन्ड नेवी ब्लू टोन देने वाली है।Ricoh GR ग्रेड इमेजिंग सिस्टम वाइट वेरिएंट में आपको AG फ्रॉस्टेड ग्लास मिलेगा। यह डिजाइन फिंगरप्रिंट प्रूफ है और यह स्मूद और टेक्सचर फील ऑफर करेगा। ग्रीन ऑप्शन की बात करें, तो यह इको-फ्रेंड्ली, पेपर जैसे रिसाइकिल्ड लेदर के साथ आएगा, जो ड्यूरेबल और काफी यूनीक टेक्सचर वाला होगा। कंप...