नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- भारत के पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा ने एशिया कप खेल रही पाकिस्तान की टीम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी टीम में स्टार पावर नहीं है। बड़े नाम नदारद हैं। ज्यादातर खिलाड़ियों को क्रिकेट फैन जानते तक नहीं हैं। यहां तक कि जबरा फैन तक उनका नाम नहीं जानते होंगे। एशिया कप में न तो बाबर आजम हैं और न ही मुहम्मद रिजवान। दोनों के तो करियर पर ही प्रश्न चिह्न सा लग चुका है क्योंकि वे पाकिस्तान के टी20 इंटरनेशनल सेट-अप से ही बाहर किए जा चुके हैं। सलमान अली आगा के नेतृत्व वाली टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और फकर जमान जैसे कुछ मुट्ठीभर खिलाड़ी ही हैं जिनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का ठीक-ठाक अनुभव है। निखिल चोपड़ा ने एनडीटीवी पर कहा, 'पाकिस्तानी स्क्वाड का अपमान नहीं कर रहा,...