गंगापार, जनवरी 22 -- विकास खंड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत बढ़ैया अंतर्गत मौजा बिहरैया (कल्याणपुर) में काश्तकार ने भूमिधरी जमीन पर जबरन रास्ता बनाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान ने उप जिलाधिकारी बारा से शिकायत की है। शिव बहादुर पुत्र राजमणि सिंह निवासी ग्राम मवैया पहलवान ने बताया कि उक्त भूमि मेरे नाम से दर्ज है जो मेरी काश्तकारी भूमि है, जिसमें कुल 31 सहखातेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दबंग लोग जबरन उनकी जमीन पर रास्ता बना रहे हैं। पीड़ित किसान ने बताया कि वर्ष 2019 में भी उनकी जमीन पर सड़क निर्माण का प्रयास किया गया था, जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई थी और आदेश भी प्राप्त किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...