बरेली, दिसम्बर 22 -- भमोरा। विवादित जमीन की फसल जबरन काटने और विरोध पर पीटने के आरोप में एक महिला समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव मिल्क मझारा की विधवा प्रेमलता ने बताया कि हाल में वह अपने परिवार के साथ बिहारीपुर सिविल लाइंस में रहती है। वहीं उनका देवर सुरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। महिला ने बताया कि गांव में उसके हिस्से की तीन बीघे जमीन है, जिसमें उसने उड़द की फसल बोई थी। देवर सुरेंद्र सिंह की नियत खराब हो गई, उन्होंने उसके हिस्से को अपना बता कर विवाद शुरू कर दिया। अदालत ने दोनों पक्षों को आदेश जारी करते हुए हिदायत दी कि कोई विवादित जमीन को खुर्द बुर्द न करें, लेकिन सुरेंद्र सिंह ने उसके हिस्से के खेत में खड़ी फसल कटवा ली और अपने घर ले गया। जानकारी पर उनका बेटा खेत पर गया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने ...