मिर्जापुर, जुलाई 13 -- जिगना। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के तेलियानी गांव निवासी एक व्यक्ति ने सीएम पोर्टल पर शिकायत कर पड़ोसी पर अपने हिस्से की जमीन में जबरन खुदाई कर पाइप बिछाने और मना करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। गांव निवासी विश्वभर नाथ पाण्डेय ने रविवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। बताया कि पड़ोसी गांव के खुरदान मजरे में निजी लाभ के लिए पाइप बिछाने का काम कर रहे है। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा है। सूचना पर पहुंची पीआरवी ने मामले को समझा-बुझाकर शांत कराया। कोतवाली प्रभारी वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...