मेरठ, सितम्बर 15 -- खरखौदा। थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में जबरन गोबर उठवाने के विरोध में युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित की पत्नी ने दो लोगों के खिलाफ तहरीर दी। बिजौली निवासी धीरज पुत्र छोटे की पत्नी निशा ने थाने में तहरीर दी। बताया कि उसका पति धीरज गांव निवासी संजय त्यागी पुत्र महेंद्र के यहां काम करते हैं। रविवार सुबह संजय उसके पति से पशुओं का गोबर उठाने को कहने लगा। विरोध करने पर संजय और उसके भाई नीरज ने मिलकर उसके पति को मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं संजय त्यागी ने बताया कि पशुओं का गोबर उठाने वाला दूसरा लड़का है। धीरज सुबह सुबह शराब पीकर आया और गेट के सामने खड़ा होकर गाली दे रहा था। पुलिस ने दी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...