गोरखपुर, नवम्बर 1 -- हाटा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा थाना क्षेत्र के सहुआकोल गांव में खेत की जुताई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विरोध करने पर एक पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें छह लोग घायल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश की। पीड़ित रामहरख पासवान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि संजीत अपने ट्रैक्टर से उनके गाटा संख्या 389 की जुताई कर रहा था। उसके साथ लाठी-डंडों से लैस आधा दर्जन लोग मौजूद थे। जब उन्होंने विरोध किया तो ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया गया। शोर मचाने पर उनके परिजन अनिल, सुनील, अशोक, प्रिंस, गोविंद, सीमा और पूजा मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने लाठी-डंडों से पीटकर सभी को घायल कर दिया। आरोप है कि जाते समय हमलावरों ने महिला का कपड़े फाड़ दिए और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए ...