नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- Samsung Galaxy S26 Series: सैमसंग ने टेक-वर्ल्ड में अपनी अगली बड़ी चाल बढ़ा दी है। कंपनी ने अपनी प्रमुख फ़्लैगशिप सीरीज Galaxy S की Galaxy S26 सीरिज की झलक पेश की है, जिसे आने वाले शुरुआती 2026 में लॉन्च किया जाना बताया जा रहा है। इस सीरिज में कैमरा, चिपसेट, AI फीचर्स और डिजाइन में बड़े बदलाव होने की अफवाहें चल रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung अपने इन-हाउस चिपसेट Exynos 2600 या कुछ मार्केट्स में Snapdragon 8 Elite Gen 5 का इस्तेमाल करेगा जो इसकी परफॉर्मेंस को अगले स्तर पर ले आने का संकेत देता है। इसके अलावा, Galaxy S26 में कैमरा अपग्रेड्स के साथ AI-एनेबल फीचर्स, स्लिम बॉडी डिज़ाइन, प्राइवेसी स्क्रीन जैसी एडवांस्ड जानकारियां सामने आई हैं। तो यदि आप अगले साल नया स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो Galaxy S2...