बदायूं, अक्टूबर 11 -- कुंवरगांव। क्षेत्र के गांव हरनाथपुर मुस्तखर्जा के ग्रामीणों ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में ठेकेदार की शिकायत करते हुए बताया कि गांव में ठेकेदार जबरदस्ती नाला निर्माण कराना चाहते हैं। नाला बनने से गांव के तालाब का पानी खेतों में आएगा, इससे किसानों की काफी फसल बर्बाद हो जाएगी। शुक्रवार को गांव के रहने वाले लल्ला बाबू सक्सेना, मुनेश पाल सिंह, कल्लू, उमेश पाल सिंह, पप्पू आदि ने बताया कि उनके गांव में जिला पंचायत निधि से नाला निर्माण का प्रस्ताव पास कराया गया। सरकार द्वारा नाला निमार्ण को धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है। ठेकेदार को नाला निर्माण का ठेका भी स्वीकृत जिला पंचायत द्वारा स्वीकृत कर दिया गया लेकिन ग्रामीणों को इस प्रस्ताव की कोई जानकारी नहीं दी गई। सात अक्तूबर को नाला निर्माण करने के लिए ठेकेदार मौके पर पहुंचे और ...