पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय में जबड़े की हड्डी (मैंडिबल) में हुए ट्यूमर ऑस्टियोमा का अत्याधुनिक तकनीक से सफल ऑपरेशन किया गया। खास बात यह रही कि यह जटिल सर्जरी बिना किसी बाहरी चीरे-टांके के पूरी तरह इंट्रा-ओरल विधि से की गई, जिससे मरीज के चेहरे पर कोई निशान नहीं आया। 22 वर्षीय युवक पिछले तीन से चार वर्षों से निचले जबड़े में ट्यूमर की समस्या से जूझ रहा था। ईएनटी ओपीडी में परामर्श के लिए आने पर डॉ. शालिनी त्रिपाठी द्वारा सीटी स्कैन सहित सभी आवश्यक जांच कराई गईं, जिसके बाद ऑपरेशन की सलाह दी गई।महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा के मार्गदर्शन में तथा ईएनटी विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. शलभ वैश्य के नेतृत्व में यह जटिल सर्जरी डॉ. शालिनी त्रिपाठी (असिस्टेंट प्रोफेसर, एमएस ईएनटी) एवं डॉ. श्रुति...