दरभंगा, जुलाई 8 -- दरभंगा। शुभंकरपुर के छठी तालाब दुर्गा मंदिर के पास जन सुराज की बदलाव सभा हुई। कोर कमेटी सदस्य डॉ. बीवी शाही ने राज्य में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर चिंता जातायी। कोर कमेटी सदस्य डॉ. आरबी खेतान ने जन सुराज के चुनाव चिन्ह स्कूल बैग को शिक्षा से जोड़ा। पर्यवेक्षक प्रत्यूष पूर्वे ने शिक्षा पर जोर दिया। शौकत, जिला प्रवक्ता मुकेश राय, महेंद्र लाल दास व प्रभारी सुशील चौधरी ने भी विचार रखे। वार्ड पार्षद जयंती देवी, समाजसेवी भगवान लाल ठाकुर, प्रमोद यादव, कुंदन झा व सोहन खर्गा ने ना सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...