बेगुसराय, सितम्बर 21 -- बेगूसराय। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारो में 25 सितंबर को एक इजलास मुसलमानों के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें मुस्लिम बुद्धिजीवी और आम मुसलमानों के बीच राजनैतिक भागीदारी और हालात पर चर्चा होगी। इसमें प्रशांत किशोर भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के शामिल होने की संभावना है। ये बातें जन सुराज के प्रदेश महासचिव सरवर अली ने रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में कहीं। मौके पर जन सुराज के जिलाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार, पूर्व जिला प्रभारी सहाब मालिक, जिला मुख्य प्रवक्ता डॉक्टर संजय पासवान, जिला महासचिव तुफैल अहमद खान, जिला प्रवक्ता मो. तौकीर आलम, अनुमंडल अध्यक्ष रूपम कुमारी, मो. रिजवान, मो. सैफी, मो. मजहर अली, मो. अंजारुल, डॉक्टर शब्बन मज़ाहिर, गुलाम सरवर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...