मथुरा, दिसम्बर 28 -- मथुरा। जिला प्रशासन के सहयोग से 30 दिसंबर को बम्बई वालों की बगीची,औरंगाबाद और तीन जनवरी को गांव तारसी स्थित शनिदेव मंदिर बगीची, मुडेसी पर सांसद जन सुनवाई शिविर लगाये जायेंगे। सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा ने बताया कि सांसद हेमा मालिनी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 30 दिसंबर को नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के औरंगाबाद क्षेत्र के वार्ड संख्या-10 और 28 की जनता के लिये बम्बई वालों की बगीची, औरंगाबाद पर जन सुनवाई शिविर लगेगा। वहीं तीन जनवरी को वार्ड संख्या-11 तारसी की जनता के लिये शनि मन्दिर बगीची, मुडेसी पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक स्थानीय जन समस्या नगर निगम, विद्युत विभाग, वोटर से संबंधित जिला निर्वाचन विभाग, पेंशनों से संबंधित समाज कल्याण विभाग, राशन कार्ड से संबंधित जिला पूर्ति विभाग, स्वरोजगार एवं मुख्यमं...