सहरसा, जनवरी 20 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के बारा एवं ओकाही पंचायत सहित अन्य जगहों पर पदाधिकारियों ने लोगों से मिलकर जन सुनवाई की। भू-अर्जन निदेशालय के पी के झा ने एफ आर के निरीक्षण सहित आमजन की समस्या को सुना। आम जन की समस्या को सुनकर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। सीओ शिखा सिंह ने बताया कि पंचायत में पहुंचकर जन सुनवाई करने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और समयानुसार कार्य होगा। सीओ ने बताया कि हर पंचायत में इस तरह ही जन सुनवाई कर लोगों की समस्या सुनी जायेगी और फिर उसका निराकरण किया जायेगा। क्षेत्र के लोगों ने भी इस तरह की जन सुनवाई से काफी उत्साहित दिखे। जन सुनवाई में उपस्थित लोगों ने बताया कि यदि समस्या का समाधान होगा तो आमलोगों के लिये यह जन सुनवाई कार्यक्रम काफी कारगर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...