मुंगेर, जनवरी 22 -- संग्रामपुर,एक संवाददाता। सरकार आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेडकर भवन में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। डीएम निखिल धनराज लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि सरकार आपके द्वार अभियान से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही है। सरकार की सोच गुड गवर्नेंस को और मजबूत करना है, ताकि आमलोगों को अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रखंड, अंचल व अनुमंडल कार्यालयों का बार- बार चक्कर लगाना न पड़े। जन सुनवाई में 155 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए,,जिनमें से कई का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम में 22 भूमिहीन परिवारों को वासगीत का पर्चा दिया गया एवं दो को आवास की चाभी दी गयी। मनरेगा कार्यालय में गंदगी को बिफरे डीएम: कार्यक्रम...