कटिहार, जून 8 -- मनसाही,एक संवाददाता भीषण गर्मी एवं तेज धूप में राहगीरों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से हफलागंज के शिव मंदिर चौक के बरगद वृक्ष के नीचे जन सहयोग से चबूतरे का निर्माण कराया गया। कुछ दिन पूर्व शिव मंदिर चौक पर हुई अखंड हरि नाम संकीर्तन ऐतिहासिक सफलता के बाद कमेटी को बचे रुपए एवं ग्रामीणों के सलाह पर चबूतरे का निर्माण कराया गया। चबूतरे के निर्माण होने से भीषण गर्मी एवं तेज धूप में सड़क पर चलने वाले राहगीरों, हाट बाजार एवं मंदिर घूमने आने वाले लोगों को इस चबूतरे से काफी राहत मिलेगी। चबूतरे के निर्माण होने से आम ग्रामीण एवं कमेटी सदस्यों में न सिर्फ खुशी का माहौल है बल्कि इस तरह के कार्यों से समाज लोगों की अलग तरह से सेवा करने की प्रेरणा भी देती है। कमेटी के भूषण साह राजीव सिन्हा नरेश यादव अजय कुमार अशोक कुमार कुन्नू झा रंजीत र...