वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। आदिनाथ संप्रदाय के पीठाधीश्वर एवं हिंदू जोड़ो यात्रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर डॉ. कल्किराम महाराज ने कहा है कि जन सहभागिता के बिना गंगा निर्मलीकरण का सपना सच नहीं हो सकता। गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा किनारे 118 शहरों से लगभग 363 करोड़ लीटर अपशिष्ट और 764 उद्योगों के प्रदूषकतत्व गंगा में मिलते हैं। जन जागरूकता के अभाव में इसे रोकने के लिए अब तक किए गए प्रयास नाकाम रहे हैं। काशी में गुरुवार को आशुतोषनगर कॉलोनी में ब्रह्मएकम के कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब डॉ.कल्किराम ने कहा कि लगभग 30 साल में गंगा निर्मलीकरण के नाम पर हजारों करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं लेकिन गंगा के निर्मल प्रवाह के लिए अब तक के सारे प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं। गंगा एक्शन प्लान के तीन चरणों और नमामि गंगे अभियान के...