खगडि़या, जनवरी 23 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम प्रखंड के पिपरा पंचायत भवन में गुरुवार को जन समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपनी अपनी समस्याओं को लेकर फरियादियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में कुल सात सौ के करीब आवेदन आया। जिसमें तीन सौ मामले का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। जानकारी के अनुसार प्रशासन के निर्देश पर आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया रीना देवी ने की। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर में कृषि, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मनरेगा, बिजली, जीविका, पशुपालन और शिक्षा सहित कई विभागों द्वारा अलग अलग स्टॉल लगाया गया। जहां लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उनसे आवेदन प्राप्त किए गए। पंचायत स्तर पर निपटाए जा सकने वाले आवेदनों को तत्काल स...