समस्तीपुर, अगस्त 30 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी नगर पंचायत के उदापट्टी गांव में शुक्रवार को मिलन समारोह व जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने दो दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई। सदस्यता लेने वाले लोगों को मंत्री ने पार्टी का पट्टा एवं गमझा ओढ़ा कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जनता की ताकत ही सबसे बड़ी पूंजी होती है। क्षेत्र की जनता के बदौलत ही आज उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इसलिये वे सदैव क्षेत्र की जनता के लिये तत्पर रहते हैं। जन संवाद के दौरान मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं एवं इसके हरसंभव समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभूति नारायण झा ने की। मौके पर राहुल कुमार झा, उपप्रमुख संजीव ठाकुर, मुखिया नवीन कुमार सिंह, मिथिलेश क...