हाजीपुर, जून 11 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम ने 93 जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया । टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि शामिल थे। बुधवार की रात आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी की इस विशेष टीम से एक साथ कुल 93 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण कराया गया। प्रत्येक दुकान के उपभोक्ताओं से भी पूछताछ की गई। उनका बयान दर्ज किया गया। बताया गया है कि जांच के दौरान उपभोक्ताओं द्वारा समय पर राशन मिलने की बात बताई गई। इस तरह की जांच और औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...