बेगुसराय, जून 17 -- नावकोठी। प्रखंड आपूर्ति अधिकारी ने नावकोठी पंचायत में जन वितरण प्रणाली विक्रेता अरुण कुमार चौधरी की दुकान का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया। लाभुकों की शिकायत पर जांच पड़ताल करने पहुंचे अधिकारी ने बताया कि विक्रेता के द्वारा विगत तीन-चार महीने से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है परंतु फिंगर प्रिंट ले लिया जा रहा है। जांच के दौरान नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार भी मौजूद थे। उनके द्वारा भी जानकारी दी कि विक्रेता के द्वारा सुचारू ढंग से खाद्यान्न वितरण नहीं किया जा रहा है। बखरी एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि आपूर्ति अधिकारी की जांच के आधार पर जन वितरण प्रणाली के विक्रेता से स्पष्टीकरण के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...