धनबाद, जनवरी 5 -- प्रमुख पिंकी देवी ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय में 99 जनवितरण दूकानदारों के बीच फोर जीबी की इ-पोस डिवाइस का वितरण किया। सीओ मुरारी नायक, विधायक प्रतिनिधि देवाशीष पांडेय, मुखिया उत्तम चौबे, एमओ अजीत सिंह, मेघु महतो, चंदन भूमिहार, गणेश महतो, गानु रजवार आदि मौके पर थे। कहा कि इससे पहले दूकानदारों का इ-पोस डिवाइस टू के थे। इससे सुदूर ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क ही समस्या बनी रहती थी। नेटवर्क नहीं रहने से पीडीएस दूकानदारों के साथ कार्डधारकों को भी काफी परेशनियों का सामना करना पड़ता था। नेटवर्क की समस्या के मद्देनजर सरकार की ओर से दूकानदारों को फोर जीबी के इ-पोस डिवाइस उपलब्ध कराऐ गऐ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...