जामताड़ा, जनवरी 6 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। सोमवार को मुख्यालय स्थित सिंचाई परिसदन में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच 4जी ई-पोस मशीन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया। समारोह के संबोधित करते हुए झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से शिकायतें मिल रही थी कि इ पॉस मशीन के 2जी होने के कारण राशन वितरण मैं भारी कठिनाई हो रही है जिसे कार्डधारकों को भी कई कई दिनों तक चक्कर लगाना पड़ता है। कहा कि 2जी मशीन के कार...