नई दिल्ली, अगस्त 14 -- आज हमारा देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और यह हमारे लिए खुशी व गौरव के क्षण हैं। माथा ऊंचा करके याद कीजिए, यह वही देश है, जिसके बारे में पश्चिम के अनेक नेताओं को शंका थी, खुद अपने देश के अंदर ही हमारी स्वाधीनता पर संदेह करने वाले कम नहीं थे, पर आज तमाम शंकाओं व संदेहों से बहुत आगे निकल आया है हमारा भारत। हमारी विकास यात्रा अद्भुत है। हमने उदारता की राह चुनी थी, हमने सबको साथ लेकर चलने का फैसला लिया था और आज हम कुल मिलाकर संतोष कर सकते हैं। हम विकसित नहीं हुए, पर पिछले दस वर्ष में ही हमारी अर्थव्यवस्था अपनी विकासशीलता के लिए एक प्रतिमान बन गई है। दसवें से चौथे स्थान पर पहुंचना यह बताता है कि हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमें आर्थिक उदारीकरण का लाभ मिलने लगा है। यहां यह भी याद कर लेना चाहिए कि एक समय आर्थिक उदारी...