पटना, सितम्बर 14 -- एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट के पूर्व निदेशक डॉ. डीएम दिवाकर ने कहा कि जन भागीदारी से मताधिकार बहाल होगा । मताधिकार बहाल करना राजनीतिक दलों और नागरिक, समाजिक संगठनों का दायित्व है। डॉ. दिवाकर ने बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'लोकतंत्र में नागरिक और वोट का अधिकार विषयक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ये बातें कही। संगोष्ठी का आयोजन गांधी संग्रहालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एडीआर के संस्थापक सदस्य स्व. जगदीप सिंह छोकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। संगोष्ठी में डॉ. दिवाकर ने कहा कि सिर्फ मताधिकार ही लोकतंत्र को बहुत आगे तक नहीं ले जाएगा, जबतक समाज में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक गैर बराबरी दूर नहीं होगी। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार राय ने ...