सहारनपुर, दिसम्बर 29 -- दिल्ली रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में अटल स्मृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद कांता कर्दम का कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि अटल के सुशासन के संकल्पों को आत्मसात कर जन-जन की सेवा करना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र कश्यप, जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी, बलियाखेड़ी प्रमुख सोनू कुमार, जिला मीडिया प्रभारी विपिन चौधरी तथा मंडल अध्यक्ष किशोर चौधरी, हरीश त्यागी एवं विनोद पंवार सहित पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान ...