रुडकी, जनवरी 15 -- लाठरदेवा हूण में शुक्रवार को आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने अपनी विभिन्न समस्याएं रखीं। कार्यक्रम के दौरान गांव से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, जल निकासी और जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिकायतें प्रमुखता से सामने आईं। कार्यक्रम में चेयरमैन ब्रजपाल सहित अन्य ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा स्वच्छता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कूड़ा प्रबंधन की समुचित व्यवस्था न होने के कारण संतोषजनक स्थिति नहीं बन पा रही है। उन्होंने बताया कि गांव का तालाब ओवरफ्लो होने से आसपास की फसलें खराब हो रही हैं, वहीं आबादी क्षेत्र में पानी भरे रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...