गाजीपुर, दिसम्बर 26 -- दिलदारनगर। क्षेत्र के निरहूका पूरा गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिराम सिंह यादव ने कहा कि ग्रामवासियों को समय पर सरकारी सेवाएं और योजनाओं का लाभ दिलाना ही मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम में सचिव विमलेश प्रजापति ने विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। एडीओ जगदीश केशरी ने ग्रामीणों से योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कृषि विभाग के विरेन्द्र सिंह ने किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कड़ाके की ठंड से राहत देने के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बलिराम सिंह यादव ने अपनी निजी धनराशि से 250 कंबलों का वितरण किया। कार्यक्रम में ग्रामवासी, पंचायत सदस्य औ...