चंदौली, सितम्बर 13 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शासन की मंशा के अनुरूप गांव-गांव में चलाए जा रहे प्रशासन आपके द्वार जन चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। लेकिन शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय सोनवार और प्राथमिक विद्यालय ठठवां में आयोजित चौपाल में उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति से फरियाद लगाने के लिए आए ग्रामीणों को काफी निराश होकर वापस होना पड़ा। चौपाल स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुंचे थे। लोगों की उम्मीद थी कि मौके पर अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिसमें उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। लेकिन कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय सोनवार में ग्राम पंचायत सचिव गुड्डू प्रसाद और प्राथमिक विद्याद्यिालय ठठवां में कृषि विभाग से मुनीब, डॉ. गंगाराम भारती और सफाई कर्मचारी संघ के जिला क...