श्रावस्ती, अगस्त 29 -- जमुनहा,संवाददाता। ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन टल कॉन्वेंट स्कूल गंगाभागड़ में किया गया। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे और लोगों की शिकायतें सुनीं। जन चौपाल में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. सुमन थापा, शिक्षा विभाग से आशीष कुमार सिंह व कृष्ण प्रताप सिंह, समाज कल्याण विभाग से संजय कुमार व रिजवान खान, राजस्व विभाग तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से वामिक सऊद खान शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व, समाज कल्याण और दिव्यांगजन से संबंधित मामले अधिक रहे। अधिकारियों ने मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान किया और शेष को जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया। वहीं ग्रामीणों ने...