बोकारो, जून 2 -- चास। चास मारवाड़ी पंचायत भवन में रविवार को झामुमो बोकारो महानगर समिति की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया व संचालन भागीरथ शर्मा ने किया। झामुमो वर्ग समिति के गठन सहित कार्ययोजना पर विशेष रूप से चर्चा के साथ आगे की रणनीति तय की गई। इस दौरान बोकारो महानगर उपाध्यक्ष संजय केजरीवाल के नेतृत्व में विभिन्न वार्ड व मोहल्ला के 50 से अधिक महिला व पुरुष ने पार्टी की सदस्यता ली। नए सदस्यों का बोकारो महानगर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश का अनुपालन और जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करना एक-एक कार्यकर्ताओं का दायित्व है। मौके पर अयूब अंसारी, अकलू मांझी, आलोक सिंह, राकेश सिन्हा, बम पांडे, सुखविं...