देवघर, अगस्त 27 -- मारगोमुंडा। प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ शशि संदीप सोरेन ने पंचायत व रोजगार सेवक के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने बारी-बारी से पंचायतों में चल रही मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास, अबुवा आवास, परकुलेशन टैंक, बिरसा हरित क्रांति योजना आदि योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा की। बीडीओ ने पंचायत व रोजगार सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्य में तेजी लाएं। कहा कि पंचायत में चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण कर क्लोज करें, साथ ही रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया कि सभी पुराने योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए क्लोज करें। बैठक के दौरान उन्होंने नई योजनाओं में छोटा या बड़ा खेल मैदान, ट्रंच कटिंग, दीदी बाड़ी योजना आदि लेने का निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ राजार...