देवघर, अगस्त 29 -- सोनारायठाढ़ी। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रमुख पूनम देवी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पंचायत उन्नति सूचकांक, पेंशन सत्यापन व बिरसा फसल बीमा को लेकर सरकारी कर्मी व पंचायत जनप्रतिनिधियों को कई टिप्स दिए गए। फसल बीमा ऑनलाइन में टारगेट एचिव करने वाले ठाड़ीलपरा, दोंदिया व सोनारायठाढ़ी पंचायत भवन में कार्यरत प्रज्ञा केंद्र संचालक को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर बीडीओ नीलम कुमारी ने सम्मानित किया। कहा कि 31 अगस्त तक बिरसा फसल बीमा के योजना का आवेदन ऑनलाइन होगा। बीडीओ ने भीएलई से सभी किसानों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। 14 विभागों से संबंधित पंचायत उन्नति सूचकांक का कार्यक्रम 5 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पेंशन योजना का लाभ ले रहे लाभुकों का सत्यापन करने को लेकर...