पिथौरागढ़, सितम्बर 22 -- धारचूला। रं कल्याण संस्था ने स्वास्थ्य विभाग से उपजिला अस्पताल के मुख्य गेट पर जन औषधि केंद्र खोलने की मांग की है। सोमवार को संस्था के महासचिव महेंद्र ह्यांकी के नेतृत्व लोगों ने उप जिला चिकित्सालय प्रभारी डॉ. राजेश गुंज्याल के माध्यम से सीएमओ को ज्ञापन भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जनहित में जन औषधि केंद्र संचालित किया जा रहे हैं, लेकिन यहां अस्पताल भवन के अंदर संचालित जन औषधि केंद्र की लोगों को जानकारी न होने से लोगों को सस्ती दवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...