शाहजहांपुर, दिसम्बर 28 -- भीषण ठंड को देखते हुए राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की है। संगठन के जिलाध्यक्ष और भाजपा नेता किशोर कुमार गुप्ता के नेतृत्व में महानगर के विभिन्न इलाकों में ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए। किशोर कुमार गुप्ता ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना संगठन की प्राथमिकता है। जिला महामंत्री आशीष वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष रोहित गुप्ता, रेती इकाई अध्यक्ष शुभम त्रिपाठी, मिश्रीपुर इकाई अध्यक्ष अनिकेत गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अवि गुप्ता, लोधीपुर इकाई प्रभारी रेशव गुप्ता समेत अक्षय गुप्ता और अंकित गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...