पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पीलीभीत/गजरौला। बारिश के बाद बढ़ रही उमस के बीच अब संक्रमण वाली बीमारियों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि मेडिकल कॉलेज में नियमित तौर पर आने वाले मरीजों व तीमादारों की संख्या लगातार छह दिन रहती है। रविवार को जन आरोग्य मेले में भी मरीज पहुंचे और जांच के दौरान छह मरीजों में मलेरिया की पुष्टि हुई। जन आरोग्य मेले के दौरान जिले में सभी चिकित्सा केंद्रों पर मरीजों की जांच के आदेश हैं। मरीजों को जांच के उपरांत दवा भी वितरण होता है। अब चूंकि मरीजों की तादायत बारिश के सीजन के बाद बढ़ रही है। ऐसे में चिकित्सकों को ओपीडी से लेकर जन आरोग्य मेले में समय से पहुंचने को कहा गया है। जिससे मरीजों को असुविधा न होने पाए। रविवार को जिले में चिकित्सा केंद्रों पर मरीजों की जांच आदि कराई गई। इसमें देखा गया कि बुखार खांसी और जुका...