सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। स्वच्छता पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत आयोजित होने वाले गतिविधियों के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई तथा स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में बताया गया कि इस बार स्वच्छता पखवाड़ा का थीम स्वच्छोत्सव है। पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जन आंदोलन चलाकर स्वच्छता को बढ़ावा देना तथा इसमें आम लोगों, संस्थाओं और प्रशासन की भागीदारी सुनि...