बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। मालवीय आवास पर आशाओं की हड़ताल 30 वें दिन जारी रही। जिलाध्यक्ष जौली वैश्य ने कहा कि धरना के 30 दिन बाद भी आशाओं की मांगें पूर्ण नहीं की जा रही हैं। आशायें पूरी दक्षता के साथ अपने कार्यों का 20 वर्षों से संपादन करती आई हैं। आशाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर उनकी मांगें पूरी की जायें। जौली वैश्य ने कहा कि 19 और 20 जनवरी को उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन पूरे प्रदेश में सरकार की इस दमनकारी नीतियों और आशा कर्मियों के शोषण के विरुद्ध जन अदालतें लगाएगी। जिला सचिव मनीषा, मुनिशा, अलका, ज्योति, गौरा, राजेश्वरी, निधि, रामेश्वरी, मीरा, सीमा, प्रतिभा, सपना, अनीता, कुसुमलता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...