शामली, जनवरी 21 -- भारतीय किसान यूनियन (प्रधान) के पदाधिकारियों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर एसडीएम सदर कार्यालय में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित फाइलों के लंबे समय से लंबित रहने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एक माह से अधिक समय से फाइलों पर हस्ताक्षर न होने के कारण आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पदाधिकारियों ने बताया कि कई महीनों से जन्म व मृत्यु से जुड़ी फाइलें उप जिलाधिकारी के टेबल पर लंबित पड़ी हैं। फाइलों में फाइलिंग रिपोर्ट पूरी होने के बावजूद भी हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे हैं, जिससे नवजात बच्चों को स्कूलों में प्रवेश लेने में दिक्कतें आ रही हैं। इस स्थिति को लेकर आम जनमानस में रोष व्याप्त है। भाकियू (प्रधान) के पदाधिकारियों ने डीएम से मांग की है कि जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र से संबंधित फाइलों के निस्ता...