आरा, दिसम्बर 21 -- सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड के मिट्टी जांच केंद्र परिसर में जन्म एवं मृत्यु रजिस्ट्रेशन में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बीडीओ जनार्दन तिवारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अरविंद कुमार भी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों की ओर से सभी पंचायत सचिवों एवं सहायकों को जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण से संबंधित आवश्यक प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के शत-प्रतिशत निर्गमन के लिए आवश्यक कागजातों का सही संकलन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जन्म एवं मृत...